संत नगर में चल रही निशुल्क योग कक्षा में निरंतर लोग जुड़ते जा रहे है 4 लोगो से शुरू हुई ये कक्षा में निरंतर लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। जहाँ ना केवल पुरुष बल्कि महिलायें व बच्चे भी योग साधना का लाभ ले रहे है। इस योग कक्षा में हर आयु वर्ग के लोग जो अपने स्वथ्य के प्रति जागरूक है नित -प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे संत नगर पार्क में एकत्रित हो कर योग व प्राणयाम की क्रिया से अपना दैनिक जीवन स्वथ्य एवम मंगलमय बना रहे है।
मुख्य योग शिक्षक राजकुमार कक्कड़ ने बताया योग एक मात्र ऐसी क्रिया है जो न केवल हमको शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी ताकत प्रदान करती है। आगे उन्होंने बताया इस योग कक्षा मे जहाँ 50 से 60 वर्ष के व्यक्ति जुड़े हुए है वही नवयुवक व बच्चे भी अपने स्वथ्य के प्रति सजगता दिखते हुए इस योग कक्षा मे उपस्थिति दर्ज करवाते है।
गौरतलब है इस योग कक्षा में मुख्य शिक्षक राजकुमार कक्कड़ निःस्वार्थ भाव से केवल लोग को अपने स्वथ्य के प्रति जागरूक करने की इक्छा से कक्षा का संचालन करते हुए योग को घर घर पहुचने का पुनीत कार्य कर रहे है। इस योग कक्षा में साधक भक्ति संगीत के बीच योग क्रिया करते हुए आनंदमय दिन की शुरुवात करते है।
जो साधक इस योग कक्षा से जुड़ना चाहते है वो हर सुबह 5:30 बजे सन्त नगर पार्क में पहुच सकता है।अल्का नारंग , कुलदीप नारंग, महेश कुमार(बॉबी), जितेश सूरी, राजेश कुमार, अमित आहूजा, योगेश अरोड़ा, विनोद कुमार , तविशि , अंकित, अरुण , आजाद, इत्यादि योग कक्षा मे मौजूद रहे।