किसान आंदोलन के चलते पंजाब जाने वाली ट्रेनें हुई रद्द , रेलवे ने पंजाब जाने वाली 6 ट्रेनें रद्द करने का लिया फैसला , पंजाब में रेलवे ट्रेक पर धरना दे रहे हैं किसान , टिकट बुक करवा चुके यात्रियों का किराया होगा वापिस।
पंजाब में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ रेलवे लाइनों पर डटे हुए है। जिसके चलते रेलवे को पंजाब जाने वाली ट्रेनें लगातार रद्द करनी पड़ रही हैं। ऐसे में अंबाला से होकर पंजाब जाने वाले लोग अपना ये सफर ट्रेन के जरिये करने की सोच रहे हैं तो वो ये ख्याल दिल से निकाल दें , क्योंकि अंबाला से होकर पंजाब जाने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें कितने समय के लिए रद्द की गई हैं इस बात की भी अभी कोई जानकारी नहीं है।
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते अंबाला से होकर पंजाब जाने वाले रेल यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि किसान आंदोलन से चलते अंबाला से पंजाब जाने वाली गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस , गंगा सतलुज स्पेशल ट्रेन , शहीद एक्सप्रेस , सरयू यमुना , जन शताब्दी एक्सप्रेस , पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
किसान आंदोलन के चलते पहले 9 अक्टूबर तक पंजाब जाने वाली ट्रेनें रद्द की गई थी , लेकिन अब तारीख आगे बड़ा दी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए अंबाला छावनी के स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ट्रेनें कब तक रद्द है लेकिन जिन यात्रियों ने अपनी टिकट बुक करवा ली थी वो अपने रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते है।