करनाल, 11 अक्टूबर (): करनाल की मेयर रेणुवला गुप्ता ने कहा हैकि आज के दौर में विश्वसनीय रिश्ते मिलने कठिन हैं। ऐसे में समाज में होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन रिश्ते करवाने में सफल मंच साबित हो रहे हैं। उत्तर भारत में 20 साल पहले पहली बार करनाल से परिचय सम्मेलन की जो पहल शुरू हुई उसने लोगों को अपने बच्चों को रिश्ते तलाशने में और दो परिवारों के बीच सेतु के रूप में एक मंच प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलनों का फायदा आज समाज के हर बर्ग के लोग उठा रहे हैं। वह अग्रवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थी। अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जिंदल ने की। मुख्य अतिथि मेयर रेणु वाला गुत थी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तरावड़ी अनाज मंडी के प्रधान शीशपाल गुप्ता, आरएल बंसल, विजय गोयल रहे। इस अवसर पर भूषण गोयल, करनाल मानव सेवा संघ के प्रमुख स्वामी प्रेम मूर्ति, अग्र कुल सेवा संस्थान के प्रधान प्रो. एस के गोयल,, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण गर्ग, विनोद गुप्ता, सुरेंद्र जैन, अरुण अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, भारत भूषण अश्वी जिंदल, शसैली जिंदल, कपिल जिंदल, श्रभ्मती गौतम जैन, मधु जिंदल भी मुख्य रुप से मौजूद थे। परिचय सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने परिचय पुस्तिका का विमोचन किया।
परिचय सम्मेलन में उत्तर भारत के विभिन्न शहरों, पंजाब, दि ल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से लोग अपने बच्चों के लिए जीवन साथी तलाशने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में मुच पर पहुंच कर युवक और युवतियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल ने बताया कि उनका यह बीसवां युवक युवती परिचय सम्मेलन हैं।
इस परिचय सम्मेलन में कुल 584 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। सम्मेलन में लगभग 70 रिश्ते तय हुए हैं। उन्होंनं बताया कि डेढ़् सौ से अधिक युवक और युवती के माता पिता के बीच बात चीत चल रही हैं। उन्होंने बताया कि समाज के सभी बर्ग के लोगों का सहयोग मिल रहा हैं।
इस अवसर पर मंच का संचालन गौतम जैन तथा रमेश जिंदल ने किया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में भूषण गोयल, अरुण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
20 साल में छह हजार लोगों को जीवन साथी मिले परिचय सम्मेलन में :अग्रवाल समाज ही नहीं सर्व समाज में उत्तर भारतअ में पहली बार युवक युवती परिचय सम्मेलन की शुरुआत अग्रवाल युवा संगठन ने इस शताछी के शुरुआत में की थी। विवाह और जीवन साथी की तलाश के लिए परिचय सम्मेलन की पहल का शुरू में मजाक उडाया गया। बाद में इसयके साथ लोग जुडंते गए।
दो पीढिय़ों ने इस परिचय सम्मेलनों में अपने लिए जीवन साथी की तलाश की। युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल ने बताया कि इस मंच ने बीसय साल में छह हजार जोड़े बनाए। इस मुच पर आकर लगभग आठ हजार युवाओं ने आकर अपना परिचय दिया। छह सौ जोड़ों का विवाह करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस बार आन लाइन पर 1800 से अधिक युवक युवतियों के परिचय प्राप्त हुए।