बुद्धा कॉलेज ऑफ एजूकेशन रम्बा करनाल में बी.एड. प्रथम वर्ष (सत्र 2017-19) के विद्यार्थियों के लिए ओरियंेटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चैयरमेन श्री राममोहन गुप्ता ने शिरक्त की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राममोहन गुप्ता, कॉलेज प्राचार्य डॉ मौहम्मद रिजवान, डा. दिलीप सिंह, प्राचार्य बुद्धा कॉलेज ऑफ हॉयर एजूकेशन ने मंा सरस्वती की वन्दना व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डॉ मौ. रिजवान ने कॉलेज प्रबन्धन कमेटी व शिक्षक-प्रशिक्षकों का परिचय करवाया एवं पूरे वर्ष कॉलेज में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। बुद्धा ग्रुप के चेयरमेन राममोहन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में प्रत्येक अध्यापक को शिक्षा के क्षेत्र में समाज के विकास के लिए अपना योगदान देना चाहिए व सही समय पर अध्यापक को अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना चाहिए। श्रेष्ठ अध्यापक ही देश के विकास के लिए अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, उच्च कोटि के राजनीतिज्ञों का निर्माण गुणवतापूर्ण शिक्षा के द्वारा कर सकता है।
आज के बदलते परिवेश में अध्यापक ही पूरे समाज के लिए आशा की किरण है जो समाज को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर सकता है। इस अवसर पर बुद्धा कॉलेज के निदेशक श्री नितेश गुप्ता जी ने कहा कि एक श्रेष्ठ अध्यापक ही विश्व के अन्दर विद्या की ज्योति को जलाने व समाज को उन्नति के शिखर पर ले जाने का कार्य कर सकता है। उसके अन्दर नेतृत्व क्षमता, सहनशीलता, आत्म संयम, आत्मविश्वास, देश प्रेम, अनुशासन एवं लोकतांत्रिक आदर्शो का विकास करने की भावना होनी चाहिए तभी देश के भविष्य को बदला जा सकता है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. मौ. रिजवान ने कहा कि एक विद्यार्थी को अपने जीवन में हमेशा सिखते रहना चाहिए तथा एक अध्यापक को सदैव अपने विद्यार्थियों के प्रति कर्तव्य की भावना से प्रेरित होकर अधिक से अधिक ज्ञान अर्जन करके अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना चाहिए। ताकि भविष्य में देश को श्रेष्ठ नागरिक मिल सकें। इस अवसर पर प्राध्यापिका दीपाली ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों, दिशा-निर्देशों, बी.एड. में पूरे वर्ष होने वाली पाठ्य एवं सहपाठ्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त कालेज प्राध्यापिका विभा कौशिक ने इस कार्यक्रम में शिरक्त करने पर सभी अतिथियों एवं उपस्थित विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बुद्धा कॉलेज के सभी शिक्षक-प्रशिक्षक व नए सत्र के विद्यार्थी मौजुद रहे।
प्राचार्य