December 23, 2024
cm-corona-report-1

हरियाणा में अनलॉक-3 का आखिरी दिन है। मंगलवार से नई गाइडलाइन लागू हो जाएंगी। प्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो कुल संक्रमितों की संख्या 63,282 पहुंच गई है। वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी सोमवार को दोबारा कोरोना टेस्ट होना है। दूसरी तरफ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कोरोना को हरा दिया, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति: प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 63282 पर पहुंच गई। हालांकि 909 मरीज ठीक होकर भी घर लौटे, जिससे ठीक होने का आंकड़ा बढ़ कर 51 हजार 620 हो गया है और 10980 एक्टिव केस हैं। 237 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 204 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 33 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

81.57 फीसदी है रिकवरी रेट: स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1130073 पर पहुंच गया है, जिसमें 1060143 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6648 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.63 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 81.57 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 44579 पर पहुंच गया है। कोरोना से 682 मौतों से मृत्युदर 1.08 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 682 मरीजों की कोरोना से मौत: प्रदेश में अभी तक 682 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 481 पुरूष और 201 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 169, गुड़गांव में 133, पानीपत में 47, सोनीपत में 41, अंबाला और कुरुक्षेत्र में 32-32, रोहतक 31, करनाल में 30, रेवाड़ी में 20, यमुनानगर व पंचकूला में 19-19, झज्जर में 17, नूंह व हिसार में 14-14, सिरसा में 13, पलवल में 11, भिवानी में 12, कैथल व फतेहाबाद में 9-9, जींद में 8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.