आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र हितों की 11 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए एबीवीपी द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा, यह जानकारी आज करनाल में प्रेसवार्ता के दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने दी।
एबीवीपी द्वारा आज करनाल के कृष्णा मंदिर ले सभागार में प्रेसवार्ता की गई , प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने बताया एक 11 सूत्रीय मांग पत्र एबीवीपी द्वारा मुख्यमंत्री ,राज्यपाल एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री को भेजा गया है।
छात्र हितों की इन मांगों को पूरा कराने के लिए एबीवीपी द्वारा अब पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा, जिसमे 28 अगस्त को पूरे हरियाणा में प्रेसवार्ता कर आगामी 31अगस्त को सभी जिलों केंद्रों पर प्रदर्शन किया किया जाएगा, एव 3 सितम्बर को पंचकूला में उच्चतर शिक्षा विभाग पर प्रदर्शन किया जाएगा,
सुमित जागलान प्रदेश मंत्री ने बताया पिछले वर्ष सरकार द्वारा विभिन्न कोर्सो की फीस में बढ़ोतरी की गई थी जिसका एबीवीपी ने पुरजोर विरोध किया था उसके पश्चात उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र के माध्यम से जिन विद्यार्थियों से बढ़ी हुई बढ़ी हुई फीस ली गई थी उनको 15 दिन में वापस करने का निर्देश दिया था, परन्तु आज तक प्रदेश के 50 प्रतिशत से ज्यादा संस्थानों ने फीस वापस नही की है।
इसके अलावा आगामी सत्र में विद्यार्थियों महाविद्यायालो एवं विश्वविद्यायलयो की बहुत सारी सुविधाओं का उपयोग नही कर रहे है। इसलिए उसी अनुपात में उनकी फीस कटौती की जाए, शिक्षा शुल्क किस्तो के जमा कराने की सुविधा दी जाए।