आज सुबह आयोजित हुए राहगिरी कार्यक्रम में राहगिरी करनाल की टीम ने स्वच्छ भारत मिषन की तृतीय वर्षगांठ के आयोजन पर आज यानि 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में मनाकर सभी राहगिरों को श्रमदान के लिए प्रेरित किया।
राहगिरी टीम स्वच्छता ही सेवा के बैनर के साथ वहां पर आयोजित हर कार्यक्रम और स्टेज पर पहुंची, राहगिरी ट्क का चक्कर लगाते समय उन्होंने वहां पर सफाई भी की।
टीम के सदस्यों ने राहगिरों से कहा कि बिमारीयों को स्वयं से दूर रखने के लिए और अपने आस-पास के वातारण को स्वच्छ रखने के लिए व अपने शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने घरों व आस-पास के स्थानों की सफाई स्वयं करें। क्योंकि यदि हम स्वस्थ रहेगें तभी देष की उन्नति और तरक्की में अपना सहयोग दे पाएगें।
इसके साथ-साथ राहगिरी में एक नया खेल फिटो खेला गया। जिसमें बच्चें तो बच्चें, औरतों और बुढ़ों ने भी अपने आजमाए। सभी ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया व सभी ने जमकर इस खेल का लुत्फ उठाया। इसके अलावा राहगिरी के अन्य सभी कार्यक्रम और खेल निरंतर रूप से चलते रहे और शहर वासीयों ने इनमें शामिल होकर अपने-अपने ढंग से मनोरंजन किया।