December 22, 2024
21690972_1537710822957526_2124396676_n

कई बार इंसान की छोटी सी गलती उसकी जिंदगी को अंधकार में डाल देती है। परसो अल सुबह एक युवक ने घर में घुसकर प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक अजय भाटिया की पत्नी दीपिका भाटिया पर जानलेवा हमला कर दिया, हमलावर युवक मॉडल टाउन का निवासी है। हितेश राणा के पिता एन डी आर आई में बड़े वैज्ञानिक है वही माँ कल्पना चावला हॉस्पिटल में सीनियर स्टाफ नर्स है। हितेश राणा ने आई लेटस का एग्जाम अच्छे बैंड्स के साथ पास किया था अब वो हायर एजुकेशन के लिए कनाडा जाने वाला था। आखिर क्या वजह थी कि उसने अपना पूरा कैरियर बर्बाद कर लिया। कोई बड़ी वजह हो सकती है इस पूरे मामले में। प्रताप स्कूल के का पूर्व छात्र रह चुका है हितेश राणा।

जब वह हमला करके भाग रहा था तभी गार्ड्स द्वारा उसको धर दबोचा गया इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा उसकी धुनाई भी की गई। शनिवार शाम को कल्पना चावला के डॉक्टरों ने हितेश राणा के सिर में चोट होने की बात कही ,जिसके बाद उसे चंडीगड़ पी जी आई रेफेर कर दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि आरोपी अभी इलाज़ के लिए चंडीगढ़ रेफेर किया गया है। रविवार को पुलिस पूछताछ से ही साफ हो पायेगा आखिर हितेश राणा ने दीपिका भाटिया पर जानलेवा हमला क्यों किया। क्यों वह क्यों सिक्योरिटी गार्ड्स से प्रतीक भाटिया का कमरा पूछ रहा था।

आज उठ सकता है। पूरे मामले से पर्दा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.