सोनीपत बरौदा हल्के में पहुंचे राजकुमार सैनी का जोरदार विरोध , सुनाई खरी खरी ,ग्रामीणों ने चौपाल में जाने से रोका ,देखें पूरा वीडियो – Watch,Comment & Share
सोनीपत : बरौदा हल्के में उपचुनाव के बीच जहां माहौल गर्म हो चुका है वहीं कई नेताओं को यहां पर विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसा की वाक्या आज पूर्व सांसद राजकुमार सैनी के साथ हुआ।
राजकुमार सैनी का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और चौपाल के कार्यक्रम में नहीं जाने दिया।
दरअसल आज कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी बरौदा हल्के के जागसी गांव में पहुंचे थे। यहां पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने विरोध करना शुरु कर दिया।
राज कुमार सैनी लोसुपा के प्रदेशाध्यक्ष किशन पांचाल, पिछले विधानसभा चुनाव में बरोदा हलके के लोसुपा प्रत्याशी सत्य नारायण पांचाल और सफीदों हलके के प्रत्याशी रहे विजय कुमार सहित विभिन्न नेताओं के साथ जागसी में पहुंचे था। उनका गांव की चौपाल पर कार्यक्रम था, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हे चौपाल पर नहीं जाने दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने राजकुमार सैनी ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हरियाणा के जलने का सवाल किया, लोगों ने पूछा कि जब हरियाणा जल रहा था तब आप कहां थे, ग्रामीणों के सुख दुख में शरीक होने के लिए इससे पहले कभी नहीं आए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह उपचुनाव के बहाने से भाईचारा बिगाडऩा चाहते हैं।