करनाल। करनाल की 13 सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व शैक्षणिक संगठनों ने एक सांझा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उनके स्थानीय प्रतिनिधि संजय बठला को दिया। इन 13 संगठनों ने नए बस स्टैंड के लिए अभियान चलाया था, जिस कारण आज नए बस स्टैंड का नाम आज शहीद मदनलाल ढींगड़ा है।
13 संगठनों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए उनके प्रस्ताव को स्वीकृत किया इसके लिए आभार प्रकट किया। संगठनों के समन्वयक प्रो. जोगिंद्र मदान ने कहा कि अब इन संगठनों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वो शहीद मदनलाल ढींगड़ा बस स्टैंड पर एक भव्य विशाल प्रतिमा लगाने का अवसर पर इन्हीं संगठनों को दिया जाए। वह प्रतिमा पर आने वाले खर्च को वहन करने के लिए तैयार हैं।
मुख्यमंत्री व प्रशासन कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें। आपस में सभी के समर्थन से विशाल प्रतिमा लगाई जाए। नगर का सौहाद बना रहे। इन 13 संगठनों ने सिर्फ विशाल प्रतिमा ही नहीं सरकार यदि इन्हें स्थान उपलब्ध करवाती है तो शहीदों की याद में भवन का निर्माण भी करवा देगी। विशाल प्रतिमा स्थापित करने हेतु एक ज्ञापन पहले ही उपायुक्त करनाल और जीएम रोडवेज को भेजा जा चुका है।
इन 13 संगठनों में सार्थक सांस्कृतिक संघ, श्री सनातन धर्म मंदिर कुंजपुरा रोड, सरदार पटेल मार्केट, करनाल हार्डवेयर मेन्यूफेक्चिरंग एसोसिएशन, एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल कुंजपुरा रोड, पंजाबी विकासी मंच, पुरूषार्थी गु्रप, भारत विकास परिषद, प्राचीन शिव मंदिर चार चमन, करनाल बुक सेलर एसोसिएशन, मुगल कनाल वेलफेयर एसोसिएशन, लेडिज इंडस्ट्रीय होम श्री सेवा समिति कुंजुपरा रोड व भारतीय मुलतानी परिमंडल महासभा करनाल शामिल हैं।
इस अवसर पर संजीव लखनपाल, सुभाष गुरेजा, विकास नागपाल, विनय छाबड़ा, दर्शन मदान, विजय जावा, नवनीत अरोड़ा व सुरेंद्र भल्ला मौजूद रहे।