December 24, 2024
DSC_0367
  • लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरण करने का नेक कार्य कर रही नगर निगम की मोटीवेटर टीम,
  • बिना मूहँ ढके दिखाई देने वाले दुकानदार व राहगीरों को 500 से ज्यादा बांटे जा चुके हैं मास्क,
  • निगमायुक्त निशांत कुमार यादव की जनता से अपील,
  • कोरोना वायरस से बचने के लिए बरतें सावधानी,
  • घर से निकलते समय मूहँ को जरूर ढकें नागरिक।

करनाल 13 अगस्त: कोरोना से बचाव के लिए मास्क ना पहनने वालों के जहां एक तरफ चालान काट कर उन्हें नसीहत दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम की टीम शहर के भिन्न-भिन्न एरिया में जाकर दुकानदारों और ऐसे राहगीरों, जिनके मूहँ पर मास्क नहीं होता, को नि:शुल्क मास्क देकर इसकी जरूरत बताने का काम कर रहे हैं।

उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव के निर्देश पर नगर निगम की मोटीवेटर टीम उप निगमायुक्त धीरज कुमार के नेतृत्व में पिछले 4 दिन से नि:शुल्क मास्क वितरित करने का काम कर रही है और अब तक 500 से ज्यादा मास्क बांटे जा चुके हैं।

डीएमसी ने बताया कि इस मुहिम में नेहरू पैलेस, सैक्टर-12, कुंजपुरा रोड, बुढाखेड़ा और नगर निगम कार्यालय में बिना मूहँ ढके आने वाले व्यक्तियों को मास्क बांटे गए। राहगीर, जो बिना मास्क के सड़कों पर दिखाई देते हैं, उन्हें भी मास्क देकर इसकी जरूरत बारे समझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मास्क वितरित करने का सिलसिला अभी जारी रहेगा।

दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने आम जनता से कहा है कि कोरोना सामान्य बीमारी नहीं है, इसके वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। सोशल डिस्टैंसिंग, दूसरे व्यक्ति से कम से कम एक मीटर की दूरी, भीड़ में बचना, दिनभर किसी ना किसी वस्तु पर हाथों के स्पर्श से उन्हें साबुन से अच्छी तरह साफ करना और घर से बाहर निकलते समय मूहँ को मास्क से ढकना शामिल है। इन सावधानियों को अपनाकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.