- नई सब्जी मंडी की सभी दुकानें करवाई जाए चालू,
- सब्जी विक्रेताओं को दूसरे ब्लॉक में भी करें शिफ्ट,
- डयूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल करवाया जाएगा उपलब्ध – उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
करनाल 12 अगस्त: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को नई सब्जी मंडी का दौरा किया और आढ़तियों की समस्याएं सुनी। उपायुक्त ने मौके पर ही आढ़तियों की समस्या का समाधान करते हुए मार्किटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक डा0 सुशील मलिक को निर्देश दिए कि जिन आढ़तियों के पास लाईसेंस है, वे अपनी ही दुकानों में सब्जी बेचने का काम करें तथा शेष अन्य सब्जी विके्रेताओं को मंडी के दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट करवाएं ताकि सब्जी मंडी की सभी दुकाने पूरी तरह से चालू हो सके।
उपायुक्त ने यह स्पष्ट किया कि जो सब्जी विक्रेता दूसरे शैड में शिफ्ट होने में आना-कानी करें, उनके साथ सख्ती से निपटा जाए, इसके लिए प्रशासन की ओर से डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा और अगर पुलिस बल की जरूरत है तो, वह भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर मंडी सचिव सुंदर काम्बोज ने बताया कि नई सब्जी मंडी में कुछ दुकाने अब तक ना तो बिकी है और ना ही किराये पर चढ़ी है। ऐसी करीब 22 दुकाने है। मंडी के दूसरे शैड में जिन दुकानदारों को दुकाने अलॉट है, वो भी अपनी दुकानों में सब्जी बेचने का काम नहीं कर रहे है, इसलिए दूसरा ब्लॉक पूरी तरह से चालू नहीं हो रहा है।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रशासक डा0 सुशील मलिक, मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल, एसडीओ आर के गर्ग, मार्किट कमेटी के डीएमईओ ईश्वर राणा, मंडी सचिव सुंदर काम्बोज उपस्थित र