- 2 साल पहले हो गई थी चैम्प कैश कंपनी के मालिक महेश वर्मा की मौत ,
- पत्नी ने जिंदा दिखाकर अपने नाम करवाई गाड़ी
- महेश वर्मा की मां की शिकायत पर पत्नी समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
करनाल के सेक्टर 14 के रहने वाले व चैम्प कैश कंपनी के मालिक महेश वर्मा के मरने के दो साल बाद भी जिंदा दिखाकर उसकी पत्नी ने उसकी गाड़ी को अपने नाम करवा लिया , यह आरोप महेश वर्मा की माँ ने पुलिस को दी शिकायत में लगाए है ! सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस संबंध में पत्नी सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सेक्टर-14 की महिला लीला देवी ने शिकायत दी है कि मेरे लड़के महेश वर्मा की शादी आकांक्षा के साथ 11 अक्टूबर 2011 को हुई थी।
शादी से महेश वर्मा और आकांक्षा की दो लड़कियां हुई ! महेश ने एक कंपनी खड़ी की जिसका नाम चैम्प कैश था जिसने पुरे देश में बहुत कम समय में खूब नाम कमाया ! 1 नवंबर 2017 को महेश की मौत हो गई , महेश ने एक कार साल 2016 में खरीदी थी ! महेश वर्मा की माँ लीला देवी ने आरोप लगाया कि महेश की पत्नी और अन्य 7 लोगों ने उसे जिंदा दिखाकर उसकी गाड़ी को अपने नाम करवा लिया है जिसके बाद करनाल थाना सिविल लाईन पुलिस ने इस संबंध में पत्नी सहित सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है !