ब्राह्मण विकास मंच की युवा टीम ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कर्ण पार्क में स्थापित शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर युवाओं ने उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेंद्र राहड़ा ने की।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन देश के प्रत्येक युवा के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने देशहित को सर्वोपरि रखते हुए जीवन में बड़े-बड़े त्याग किए। देश को आजाद करवाने में उनकी भूमिका अहम रही। विजेंद्र राहड़ा ने कहा कि आज देश को चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी युवाओं की जरूरत है।
देश के भीतर जातिवाद और भ्रष्टाचार को लेकर जो जंग चल रही है। उस पर विराम लगाने के लिए युवाओं को क्रांतिकारी कदम उठाने होंगे। देश से हर तरह के भेदभाव को समाप्त करना होगा।
इस अवसर पर जयकरण शास्त्री, गौरव हंसुमाजरा, रोहित शर्मा, एडवोकेट सुखदेव, अंकुर भारद्वाज, सौरव भारद्वाज, सागर शर्मा, अनुज शर्मा, नवीन गौतम, प्रवीण गौतम, ईश्वर सांभली, साहिल बजीदपुर, मोहित पाढा, गोलू व हिमांशु बजीदपुर आदि मौजूद रहे।