थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए पंकज गाबा के नेतृत्व में सिविल अस्पताल में लगाया गया 27वा ब्लड डोनेशन कैंप
कोरोना महामारी के चलते थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए पंकज गाबा के नेतृत्व में आज 27वा ब्लड डोनेशन कैंप सिविल अस्पताल में लगाया गया आज के कैंप में समाजसेवी पीयूष शर्मा ने अपने जन्मदिवस पर अपने युवा साथियों समेत थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर अपना सहयोग दिया
इस मौके पर पंकज गाबा ने कहा इन दिनों में रक्त की काफी आवश्यकता पड़ रही है इस कमी को पूरा करने के लिए सभी को एक साथ आगे आना पड़ेगा गाबा ने बताया यह उन द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए छोटे-छोटे 27 कैंपों के माध्यम से अब तक 700 से ऊपर युवा साथी अपना रक्तदान कर चुके हैं और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए यह प्रयास जारी रहेगा
उन्होंने कहा इन बच्चों को 35 से 40 दिन में दो बार खून चढ़ाना पड़ता है करनाल में तकरीबन 80 बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं और इसके साथ कई और जिलों के भी बच्चे रक्त के लिए करनाल सिविल अस्पताल आ रहे हैं इस कड़ी में हमारा फर्ज बनता है कि हम उनकी जरूरत को पूरा करें आज गांव अंजंथली से पिता व पुत्री ने एक साथ रक्तदान कर परिवार एवं महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया इस मौके पर डॉ संजय वर्मा ने कहा धीरे-धीरे लोग रक्तदान करने के लिए जागरूक हो रहे हैं
इस मौके पर डॉ संजय वर्मा पीयूष शर्मा और पंकज गाबा ने रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया आज रक्तदान करने वालों में शिवम शर्मा, प्रमोद पाल, ललित, सुरजीत सिंह, संदीप शर्मा ,रामपाल ,जगमोहन सुखीजा ,उमेश सुखीजा, प्रवेश कुमार, संदीप, आशीष गुप्ता, रामफल, सुरेंद्र कुमार ,रितिका रानी ,प्रवीण कुमार अन्य मौजूद रहे रेड क्रॉस से एमसी धीमान सोनू शर्मा पुनीत कुमार अखिल मौजूद रहे