करनाल के सांसद संजय भाटिया ने आज इंद्री के बीड़ीपीओं सभागार में जन समस्याओं को सुना ओर उनके हल के लिये अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप सहित कई अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकारों के साथ बातचीत में सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव समय पर होगें। उन्होंने कहा कि हमें स्वंम के रोजगार पैदा करने होगें। खुद काम करने से ही देश की तरक्की होगा। इस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लोगों में निरंतर प्रचार कर रहे है। सांसद ने कहा कि कुटीर उद्योगों को लगाकर ही बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकता है।
कुटीर उद्योगों को लगाने से ही महात्मा गांधी जी का सपना सच हो सकता है। उन्होंने इन्द्री शहर में ओवरलोड़ रोकने के बारे में पूछने पर कहा कि इसके लिये वाहन चालकों को बाईपास से होकर आना चाहिये। शहर के बीच में से होकर जाने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
इसको लेकर उन्होंने तुरंत एसएचओं को शहर में बेरिकेट लगाने के आदेश दिये। संासद ने कहा कि मैं सप्ताह में तीन दिन करनाल व तीन दिन पानीपत में रह कर लोगों की समस्याओं को सुनूगां। इनमें से एक दिन इन्द्री के लिये भी रखा हुआ है।