जेसीआई करनाल एजाइल की ओर से करनाल गोट टैलैंट शो का ग्रांड फिनाले 16 सितंबर को करवाया जाएगा। करनाल की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजित इस विशाल समारोह के लिए लगातार कलाकारों के लिए ऑडिशन लिए ज रहे हैं। इसी के अंतर्गत पीआईईटी में गायन, नृत्य व एक्टिंग के ऑडिशन लिए गए। पीआईईटी शिक्षण संस्थान में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई। पीआईआईटी के निदेशक ने जेसी करनाल एजाइल का इस कार्यक्रम के लिए आभार जताया। प्रधान गौरव आहूजा ने बताया कि ग्रांड फिनाले 16 सितंबर को होगा।
फाइनल मुकाबले में करनाल की नई प्रतिभाएं निखकर सामने आएंगी। फाइनल में 25 प्रतिभागी अपना हूनर दिखाएंगे। जेसीआई करनाल एजाइल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बड़ा मंच प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। इस टैलेंट शो में समाजसेवी एसपी चौहान मुख्य अतिथि होंगे। कई बेहतरीन कलाकार आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। शैमराक स्कूल, मदर्स प्राइड स्कूल, गुड रिच, असेसशनलस, हरियाणा ज्वैलर्स, सिंह स्टूडियो का विशेष सहयोग रहेगा। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख नीतिन ललित, मेंटर विकास बठला, राकेश वर्मा, हरसिमरण सिह, परमिंद्र सिंह, कर्ण बंसल, महिला विंग अध्यक्ष शिल्पा व शालिनी आदि मौजूद रहे।