करनाल : आज दिनांक 13.9.17 को जेसीज सप्ताह के अंतर्गत जेसीआई करनाल गोल्ड एवं महिला विंग ने माता प्रकाश कौर ट्रस्ट शाखा ग्राउंड करनाल में मूक एवं बधिर बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर श्रीमति रेणु बाला गुप्ता मेयर नगर निगम करनाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। इस कार्यक्रम केे परियोजना निदेशक जेसी सतीश गुप्ता एवं जेसी रिट शैलजा अग्रवाल ने बताया कि आज इन बच्चों के लिए संस्था द्वारा एक वाशिंग मशीन भी दी गई तथा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जेसी सुभाष काजल ने ट्रस्ट के अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि वह इन बच्चों के लिए बहुत ही सराहनीय काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में जेसीआई करनाल गोल्ड की महिला विंग ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
महिला विंग की अध्यक्षा जेसी रिट सोनिया गुप्ता, सचिव जेसी रिट मोनिका गुप्ता, जेसी रिट रेखा काजल, जेसी रिट इन्दू गर्ग, जेसी रिट अंजुशा तथा अन्य सदस्यों ने बच्चों को उनकी जरुरतों का सामान भी वितरित किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता में भी भाग लिया तथा प्रतिभाशाली बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्था की तरफ से शनिवार दिनांक 16 सितम्बर 2017 को 50 कुर्सियां भी माता प्रकाश कौर ट्रस्ट को दी जाएगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री डी.के. जैन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व मण्डल प्रधान जेसी आदित्य बंसल, प्रधान जेसी सुभाष काजल, पूर्व प्रधान जेसी सुनील मलिक, जेसी नीरज अग्रवाल, जेसी नवदीप बंसल, जेसी मनोज अग्रवाल, जेसी मुनीश बंसल, जेसी सतीश गुप्ता, जेसी पंकजमनी गोयल, जेसी वरूण बिन्दल, जेसी विकास गर्ग, जेसी दिनेश अग्रवाल, जेसी अनिल शर्मा, जेसी सरजीव विग, जेसी कर्म सिंह कल्याण, जेसी मुकेश गुप्ता, जेसी पंकज गर्ग तथा संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।