
नागरिकों की कठिनाई और मांग को देखते हुए शहर की आंतरिक सड़कों के नवीनीकरण कार्यों को एक-एक कर शुरू करवाया जा रहा है, ताकि नागरिकों की आवाजाही को सुगम बनाया जा सके। इसी के मद्देनजर बुधवार को महापौर करनाल रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नम्बर-11 के मॉडल टाऊन क्षेत्र में अनुमानित 48 लाख 60 हजार रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के नवीनीकरण के कार्य का मंचोच्चारण के बीच वार्ड पार्षद पति गिन्नी विर्क के हाथों विधिवत नारियल फुड़वाकर शुभारम्भ करवाया।
नवीनीकरण के कार्य का शुभारम्भ होते ही वहां मौजूद आधुनिक पेवर फिनीशर मशीन ने अपना कार्य शुरू कर दिया। मेयर ने बताया कि इस कार्य में मॉडल टाऊन स्थित पंजाब नेशनल बैंक से ज्योति इलैक्ट्रिकल दुकान तक की सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा और इसकी कुल लम्बाई करीब 800 मीटर है। उन्होंने बताया कि लगभग 15 दिनो में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
महापौर ने बताया कि मिलिंग मशीन पहले सड़क को निश्चित गहराई तक खोदेगी, उसके बाद इसमें नया तारकोल मैटीरियल डाला जाएगा। इससे मजबूत सड़क बनकर तैयार होगी और सौंदर्यकरण में इजाफा होगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता और मजबूती पर जोर दिया जाए और निश्चित समयावधि में कार्य को पूरा करवाया जाए, ताकि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।
मौके पर मौजूद जेई सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सड़क की करीब 70 एम.एम. तक खुदाई की जाएगी, उसके बाद इस पर बिटूमिन मैकेडम (बीएम) की 50 एम.एम. मोटाई की पहली परत बिछाई जाएगी, जो सड़क को मजबूती प्रदान करेगी।
इसके बाद 30 एम.एम. बिटुमिनस कंक्रीट (बीसी) की दूसरी परत डाली जाएगी। इन दोनो परतों के डलने से सड़क की गुणवत्ता में इजाफा होगा और सड़क का लेवल भी बराबर रहेगा।
इस अवसर पर वार्ड-11 के पार्षद पति गिन्नी विर्क ने महापौर रेणु बाला गुप्ता का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और सड़क के नवीनीकरण का कार्य शुरू होने पर समस्त वार्ड वासियों को बधाई दी। उन्होंने शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री, महापौर एवं प्रशासन का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सहायक अभियंता सतीश कुमार मित्तल, कनिष्टï अभियंता सुशील शर्मा, बलजिन्द्र सिंह, विक्रम, सुमित, अमनप्रीत, तेज एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।