करनाल के हल्का इंद्री के गांव चौंगावा में एक कोरोना पोजिटिव केस आया सामने ,घर के सभी सदस्यों को कल्पना चावला हस्पताल में करवाया दाखिल
इन्द्री के गांव चौंगावा में कोरोना वायरस पांजिटिव एक केस मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। कोरोना पोजिटिव व्यक्ति व उसके परिवार के सभी सदस्यों को करनाल कल्पना चावला मेडि़कल हस्पताल में भेज दिया गया है। एक व्यक्ति अपनी पत्नि व दो बच्चों के साथ दो दिन पहले ही गुरूग्राम से अपने गांव में आया था।
कल वो मुलाना मेडिकल कालेज में गया जहां उसे कोई सर्जरी करवानी थी। वहां उसकी कोरोना जांच की गई ओर वो पोजिटिव निकला| सूचना मिलने के बाद इंद्री प्रशासन तुरंत सतर्क हो गया सभी तरह की कार्रवाई शुरू कर दी गई |
वीओ–इस बारे में जानकारी देते हुए इन्द्री के एसड़ीएम सुमित सिहाग ने बताया कि गांव चौंगावा में आज एक कोरोना पोजिटिव केस मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वे मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे है। उन्होंने बताया कि ईश्वर सिंह नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नि व दो बच्चों के साथ दो दिन पहले ही गुरूग्राम से अपने गांव में आया था।
कल वो मुलाना मेडिकल कालेज में गया जहां उसे कोई सर्जरी करवानी थी। वहां उसकी कोरोना जांच की गई ओर वो पोजिटिव निकला। सिहाग ने बताया कि उसके परिवार के कुल दस लोग है जिन्हें कल्पना चावला मेडि़कल हस्पताल करनाल में दाखिल करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिस गली में ईश्वर सिंह रहता था उस गली को कन्टेमैंट जोन घोषित कर दिया गया है अब इस गली में रहने वाले अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेगें ओर ना ही कोई इस गली में आ सकेगा।
पूरे गांव को सेनेटाईज किया जायेगा ओर मेडिकल की टीम पूरे गांव के लोगों की जांच करेगी। सिहाग ने बताया कि बाकि गांव को बफर जोन घोषित किया गया है।