- जिले में कोरोना वायरस से संदिग्ध कुल 1101 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए इनमें से 1070 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 25 की रिपोर्ट आना शेष
- जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या है 1012 – डॉ० अश्विनी आहुजा
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संदिग्ध कुल 1101 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए इनमें से 1070 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 25 की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 6 पॉजिटिव केस पाए गए थे, जिनमें से 5 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं तथा एक मरीज की मृत्यु हो गई थी।
सिविल सर्जन डॉ० अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1012 है, ये सभी 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हंै। उन्होंने बताया कि 315 यात्री व लोकल कांटैक्ट्स वाले अभी सर्विलांस पर हैं जिनमें से 109 व्यक्ति 14 दिनों के लिए तथा शेष 206 व्यक्ति 28 दिनों के लिए सर्विलांस पर हैं।