करनाल। थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर श्री सेवा समिति आश्रम अर्जुन गेट करनाल में श्री कृष्ण कृपा युवा मंच करनाल एवं श्री सेवा समिति आश्रम करनाल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी नई दिल्ली की टीम आई। शुभारंभ गीता मनीषी परम पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा किया गया। उनके साथ करनाल महापौर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता एवं संजय बटला प्रतिनिधि मु यमंत्री भी मौजूद रहे।
शिविर में 97 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद जी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी नई दिल्ली के विशेष आग्रह पर श्री कृष्ण कृपा युवा मंच एवं श्री सेवा समिति आश्रम के प्रयासों द्वारा रक्तदान शिविर लगाया। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों को ज्यादा रक्त की आवश्यकता रहती है। उन्होंने इस अवसर पर सभी रक्त दान दाताओं को आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता ने भी श्री कृष्ण कृपा युवा मंच के कार्यकर्ता ओं का हौसला बढ़ाया। संजय बठला प्रतिनिधि मु यमंत्री ने करनाल वासियों को हौसला बढ़ाया। इस शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा याल रखा गया।
श्री सेवा समिति आश्रम के प्रधान राजेंद्र मदान ने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद जी के आशीर्वाद से थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए 55वां कैंप लगाया गया। इस अवसर पर महासचिव जितेंद्र सचदेवा, राजीव अरोड़ा, कमल मुंजाल, दीपक कुमार, दविंदर कथूरिया, राजू लांबा, महिंद्र डांग, लवली कुमार, सुभाष अरोड़ा, प्रवीण गोसाई, मोनू बत्रा, विनीत खेड़ा, सोनू व बलिंदर कुमार आदि लोग उपस्थित थे।