करनाल 14 अप्रैल, करनाल व्यापार मंडल व करनाल राईस मिल एसोसिएशन ने जरूरतमंद को मास्क लगाने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में जाकर 25 हजार मास्क दिए। अतिरिक्त उपायुक्त के अनुरोध पर यह एसोसिएशन आने वाले एक सप्ताह तक 1 लाख मास्क वितरित करेगी।
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश में बिना मास्क व कपड़ा लगाए कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता। जरूरतमंद को मास्क मिले, इसके लिए संस्थाएं आगे आ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को करनाल व्यापार मंडल व राईस मिल एसोसिएशन ने 25 हजार मास्क दिए है।
इन सभी मास्क को जरूरत के अनुसार वितरित करवाया जाएगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेन्द्र बाम्बा व जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि प्रशासन के अनुरोध पर दोनों एसोसिएशन आने वाले समय में 75 हजार और मास्क वितरित करवाएगी।
मंगलवार को 10 हजार मास्क असंध, 10 हजार मास्क निसिंग व 5 हजार मास्क जुंडला के एसोसिएशन के सदस्यों ने अतिरिक्त उपायुक्त को सुपुर्द किये है।
इस मौके पर निसिंग से राजेश गोयल, राजकुमार, असंध से ईश्वर, राजिन्द्र गोयल, जुंडला से अशोक कुमार उपस्थित रहे।