राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा 25 अगस्त को दोषी करार देने के बाद से ही बाबा के बारे में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे है। हालांकि राम रहीम को 28 अगस्त को रोहतक जेल में सीबीआई स्पेशल कोर्ट की सुनवाई के दौरान साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी। करनाल जी टी रोड पर लगते कम्बोपुरा नाम चर्चा घर में एक लाल रंग की रेंज रोवर लगजरी गाड़ी मिली है। जो कि साह सतनाम जी ग्रीन वेलफेयर फ़ोर्स के नाम से रजिस्टर है।गाड़ी की आर सी पर सतनाम डेरा सच्चा सौदा सिरसा लिखा हुआ है।
करनाल के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अभी इस गाड़ी को इम्पाउंड नहीं किया गया है। पुलिस इस जाँच में जुटी है कि यह लगजरी गाड़ी यहाँ पर कौन लेकर आया। गाड़ी जिस गैराज में खड़ी है। उसके बिल्कुल आगे कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था जिससे एक बात तो साफ है कि यह गाड़ी यहाँ कई हफ़्तो या कई महीनों से खड़ी हो सकती है। गैराज को भी बहुत महंगे वाल पेपर्स से सजाया गया है।इस कमरे की छत पर महंगी सीलिंग करवाई गई है।
कुछ दिन पहले अम्बाला के नाम चर्चा घर से ब्लैक रंग की रेंज रोवर गाड़ी मिली थी। बाबा को क्यों थी रेंज रोवर गाड़ी सबसे ज्यादा पसंद यह अभी बताना थोड़ा मुश्किल होगा। आपको बता दे कि रेंज रोवर की गाडीयों की देश मे बहुत डिमांड है।इन कारों की रेंज 40 लाख से शुरु होकर 1 करोड़ 50 लाख तक जाती है। जो गाड़ी कम्बोपुरा नाम चर्चा घर से मिली है उसकी कीमत 60 लाख से ऊपर बताई जा रही है।
राम रहीम की ज्यादातर गाड़ियों के काले शीशो के पीछे क्या राज है। बाबा ऐसा क्या काम करता था कि उसकी कारो से शीशे काले होते थे। करनाल में मिली इस रेंज रोवर कार के शीशे भी बिल्कुल काले मिले है। जानकारी तो यह भी मिली है कि राम रहीम के पास ऐसी कई लग्जरी गाड़ियां है। जिनमें से ज्यादातर को डेरा मुखी ने खास अपने लिए मॉडिफाइड करवाया हुआ था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डेरा के पास लगभग 380 के करीब छोटे बड़े वेहिकल्स है।