उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का ईलाज कर रहे चिकित्सकों व नर्सो की सुरक्षा के लिए जिले में पीपीई किट बनवाई जा रही है। किट पहनने के बाद वायरस का डॉक्टर व उनकी टीम पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।
उन्होंने बताया कि करनाल में इन किटों को बनवाया जा रहा है। यह किट 90 नोनओवन जीएसएम पॉलीप्रोपाईलिन कपड़े की बनाई जा रही है। यह कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टाफ के लिए बनाई जा रही है।
इसको बनाने के लिए 30 लोकल टेलरों को लगाया गया है, जो प्रतिदिन करीब 300 पीपीई किट बना रहे है। इस किट में गाउन, हैंड गियर व फुट गियर शामिल है। उन्होंने बताया कि इस किट का अनुमानित मार्किट रेट करीब 1 हजार रूपये है, जबकि बनवाने में करीब 250 रूपये प्रति किट खर्च आएगा। जिला प्रशासन द्वारा दूसरे जिले को भी इसकी सप्लाई की जा रही है।
सिरसा जिला में ट्रायल के रूप में इन किटों को भेजा गया है। इस कार्य के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव को बनाया गया है। इस किट के निर्माण में कोई कमी ना रहे, इसके लिए समय-समय पर संबंधित अधिकारी द्वारा जांच की जाती है।