December 23, 2024
26881

Live – देखें – Share Video – करनाल पुलिस ने महामारी के समय धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने के मकसद से विडियो बना कर अफवाह फैलाने वाले 3 किये गिरफ्तार ,देखें Video – Share News

दिनांक 05.04.2020 को गांव रंदोैली के दो युवक 1.मोंटी पुत्र श्री राम वासी गांव रंदौली थाना इंद्री करनाल, 2.बलजिंद्र पुत्र धर्मा वासी गांव रंदौली थाना इंद्री करनाल ने धर्म विषेष के खिलाफ महामारी को लेकर सोषल मिडिया पर भडकाउ भाषण देकर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की थी। जिस विडियो में यह दोनो युवक धर्म विषेष के लोगों को गाली गलोच करते व धमकी देते हुये नजर आये।

जैसे ही यह मामला करनाल पुलिस के संज्ञान में आया तो करनाल पुलिस द्वारा तीव्र कार्यवाही करते हुये आरोपियान के खिलाफ धारा 144 के आदेषों की उल्लंघना करने व धर्म विषेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना ओैर महामारी के समय सोषल मिडिया द्वारा अफवाह फैलाने के जुर्म में धारा 295ए,188 भा.द.स. ओैर 67 आई.टी. एक्ट के तहत उपरोक्त दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले की तपतीष सी.आई.ए. 02 युनिट करनाल को सोैंपी गई है। दोैराने तपतीष आज दिनांक 06.04.2020 को सी.आई.ए. 02 की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गांव रंदौली से गिरफतार किया गया। जिनकोे पेष अदालत किया जायेगा।

आरोपीयो से वारदात मे इस्तेमाल मोबाईल बरामद कर लिया गया है। व आज दिनांक 06.04.2020 को आरोपी दीपक उर्फ बबलू पुत्र जोगीराम वासी वार्ड नं.-9 गंाव जुण्डला करनाल ने सोषल मिडिया पर एक भडकाउ व आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जिसके कारण समाज में हिंसा फैलने का डर रहता है। जैसे ही करनाल पुलिस को इस भडकाउ पोस्ट का पता लगा करनाल पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुये आरोपी दीपक उर्फ बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करकेे गांव जुण्डला से गिरफतार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेंद्र सिंह भोैरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि ऐसी घटना नही होनी चाहिए इससे माहौल खराब होता है। जिला पुलिस साईबर की मदद से सोषल मिडिया पर नजर रखे हुए है। अगर कोई इस प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक विडियो/फोटो डालता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाऐगी। अब तक लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये करनाल पुलिस द्वारा 47 मामले दर्ज कर 67 लोगोें को गिरफतार किया गया। उन्होने बताया कि लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों लोगों के 564 वाहनों को इम्पाउण्ड किया गया व करीब 1505 वाहनों का चालान किया गया है।

जिन पर करीब 95,30,000 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अलाबा लॉकडाउन के दोैरान आबकारी अधिनियम के तहत 18 मुकदमें दर्ज किये गये हैं। जिसमें 23 व्यक्तियों को गिरफतार करके करीब 1707 बोतल अवैध षराब बरामद की गई हेै। आगे भी लॉकडाउन की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्यवाही की जाऐगी। सभी जिला वासियो से अपील है कि घर मे ही रहे, सोषल डिस्टैन्सिंग बनाये रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.