सैक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में स्थित उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर शहर के दानवीरों ने शुक्रवार को 19 लाख 30 हजार 775 रुपये की राशि करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दान की है और अब तक कुल 55 लाख 30 हजार 775 रुपये की राशि दान के रूप में प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा कुंजपुरा मार्किट कमेटी के चेयरमैन ईलम सिंह ने 21 हजार रुपये की राशि का चैक प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए दिया है। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि करनाल जिला के दानवीर आपदा की इस घड़ी में निरंतर सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी दानवीरों का धन्यवाद किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति कोरोना रिलीफ फंड के नाम से इस पहल में अपना योगदान देना चाहता है, उसे खाता नम्बर-4137000100112736, आईएफएससी कोड-पीयूएनबी 0413700, शाखा पंजाब नैशनल बैंक कुंजपुरा रोड़ करनाल के माध्यम से मदद करनी होगी।
एडोप्ट ए फैमिली के तहत, प्रति परिवार प्रति सप्ताह 500 रुपये या 1000/ 1500 प्रति परिवार दो-तीन सप्ताह के लिए दी जा सकती है, जो 21 दिन के पूर्ण लॉकडाऊन की अवधि के लिए है। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को करनाल के नागरिकों की ओर से नीड योअर हेल्प यानी आपकी मदद की जरूरत है। अपने भाईयों और बहनों की इस संकट के समय में मदद करें।
शुक्रवार को करीब 19 लाख रुपये की राशि का इन दानवीरों ने करनाल कोरोना रिलीफ फंड में दिया दान।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव को श्री गीता मंदिर (शिव मंदिर) अर्बन एस्टेट सैक्टर 13 करनाल की ओर से प्रवीण मित्तल, वेद मित्तल, अनिल अरोड़ा, रमेश चंद, सुधीर जिंदल, रवि बंसल, गुरदयाल बंसल, विजय सिंगला, विकास बंसल, महाबीर दल के प्रधान कैलाश चंद गुप्ता तथा व्यापार मंडल के प्रधान कृष्ण तनेजा ने 11 लाख रुपये, केयर्स लैबोरेट्री प्राईवेट लिमिटेड की ओर से 3 लाख रुपये, एसडी मॉडल स्कूल ओर से 5 लाख रुपये तथा मास्टर रमन कुमार वर्मा की ओर से पेंशन राशि 30 हजार 775 रुपये दान स्वरूप दी गई।