आज श्री राधा कृष्ण गऊशाला, अर्जुन गेट, करनाल के प्रांगण में लगातार 9 दिनों से 2 समय भण्डारा लगाकर कर रहे हैं समाज सेवा। यह पहला मौका नहीं जब कृष्ण तनेजा हमेशा ही समाज सेवा के लिए तत्पर रहते है आज के समय में समाज को ऐसे ही दानवीर लोगों की जरूरत है जो जरूरतमंद लोगों की दिल खोल कर सहायता कर सकें। जो ऐसी मिसाल बन सकें और दूसरों को भी नसीहत दे सकें ताकि देश में कोई भी गरीब आदमी भूखा न रहे।
इस अवसर पर कृ ष्ण लाल तनेजा ने बताया कि जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा वे अपने नीजि कोष से 2 टाईम का भण्डारा चलाते रहेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, नर सेवा ही नारायण सेवा है, उन्होंने बताया कि हमें जरूरत पडऩे पर इन्सान के काम आना चाहिए यही मानव धर्म है और इन्सानियत है। हमारे आसपास अगर कोई भूखा है तो हमें अपने भोजन का थोड़ा हिस्सा उसे देकर बांटकर खाना चाहिए, इस विपिदा की घड़ी में सामथ्र्यवान लोगों को यथायोग्य सहयोग कर जरूरतमंद लोगों को सहयोग अवश्य करना चाहिए। सरकार इस विपिदा की घड़ी में भरपूर प्रयास कर ही रही है हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी सरकार के कार्यो में लॉकडाउन का व सोशल डिसटैंसिंग के नियम का पालन करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कैलाश चन्द्र गुप्ता संचालक, प्रधान कृष्ण लाल तनेजा राधा कृष्ण गऊशाला, पार्षद सुदर्शन कालड़ा, विपिन शर्मा, हार्दिक शर्मा, गोपी चन्द बार्य, सुशील तनेजा, पवन तनेजा, पीयूष तनेजा, विकास टडन, धीर सिंह, इन्द्र चौधरी, किशोर नागपाल, नवीन कुमार, नवीन शर्मा, राम मोहन, योगिन्द्र गुट, सतपाल पचेजी, ए.सी. शर्मा, अश्ववनी स्वामी आदि उपस्थित रहे।