- कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक हरियाणा के सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी रहेंगी बंद ,देखें पूरी खबर
- Corona Virus का ख़ौफ़ : हरियाणा सरकार ने किए आदेश जारी ,31 मार्च तक सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी रहेंगी बंद
हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के चलते प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। 13 मार्च को हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है।
देश में कोरोनावायरस से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है। दो दिन पहले कर्नाटक में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जो सऊदी अरब से लौटा था। उसके टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। देश में मामलों की संख्या 74 हो गई है।
हरियाणा में कोरोनावायरस को गुरुवार को ही महामारी घोषित कर दिया था। यह 1 साल की अवधि के लिए मान्य रहेगा। हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य है। रोहतक में कोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में 2 हफ्ते की छुट्टी करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली, केरल के मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए हैं। 31 मार्च तक दिल्ली के वे स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे, जहां परीक्षाएं नहीं होनी हैं।