बजट में रेलगाड़ी पटरी पर लौटने लगी है। प्रदेश सरकार के बजट में रेल यात्रियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह रही कि करनाल-यमुनानगर 61 किलोमीटर नई रेल लाइन के निर्माण को लेकर बजट की व्यवस्था कर दी गई है। सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की कि इस मामले को लेकर तुरंत केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह रेल से अन्य मामलों पर भी चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय और हरियाणा सरकार ने इन दोनों रेल लाइन परियोजनाओं के विस्तृत सर्वेक्षण का कार्य और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पूरी कर ली है। इस नई लाइन के निर्माण से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद इन परियोजना की डीपीआर रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है।
इस परियोजना की लागत राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के बीच साझा की जाएगी। इस रेलवे लाइन पर करीब 1173 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
नई रेलवे लाइन पर होंगे पांच नए स्टेशन प्रस्तावित
करनाल-यमुनानगर नई लाइन दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर स्थित भैणी-खुर्द स्टेशन और अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन स्थित जगाधरी वर्कशॉप स्टेशन से जुड़ जाएगी। इस लाइन पर 5 नए रेलवे स्टेशन रंभा, इंद्री, लाडवा, रादौर और दामला होंगे।
इस लाइन के निर्माण से करनाल और यमुनानगर के इन दो औद्योगिक शहरों के बीच सीधी और तेज कनेक्टिविटी होगी। इससे यात्रा की दूरी भी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके अलावा, यह हरिद्वार से भी सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा जो इस क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग थी। प्रस्तावित रेल लाइन से औद्योगिक और कृषि के क्षेत्र में आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।