आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता करनाल पहुंचे उन्होंने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने हैप्पीनेस क्लास में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को निमंत्रण ना मिलने को लेकर भी अपनी पर्तिकिर्या दी । दिल्ली में बहुमत हासिल करके सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी अपने पैर पसारने की कोशिश में जुटी हुई है। आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद करनाल पहुंचे उन्होंने अपनी पार्टी से जुड़ने के लिए नंबर जारी किए हुए नंबर पर जनता से मिस्ड कॉल करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रही है। सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार को जमकर कोसा, उन्होंने अनिल विज पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में क्राइम ग्राफ बढ़ रहा है, प्रदेश सरकार जात- पात की राजनीति कर रही है। सरकार को अपने काम पर धयान देने की ज़रूरत है और हरियाणा के लोगों के लिए भी दिल्ली जैसे सुविधाएं जो फ्री में वहां की सरकार दी रही है, हरियाणा में भी सरकार को देनी चाहिए। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आ रहे हैं उनकी पत्नी दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाकर हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लेंगी।
लेकिन खबरें ये हैं कि हैप्पीनेस क्लास के इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण नहीं है। इस पर सुशील गुप्ता ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि सरकार उन्हें चाहे जितना भी दूर कर ले , पर जनता उनके करीब है। बहराल दिल्ली में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी एक्टिव होती नज़र आ रही है। देखना ये होगा कि आम आदमी पार्टी के इन कार्यक्रमों से पार्टी को कितनी मजबूती मिलती है और हरियाणा की राजनीति में क्या बदलाव आता है ।