December 23, 2024
manohar-lal-khattar-26-1503735158
  • मुख्यमंत्री कल करनाल में , 13 करोड़ 26 लाख रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात ,देखें पूरी खबर
  • मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह 10 बजे विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में करेंगे शिरकत
  • दोपहर बाद 2 बजे मुख्यमंत्री नीलोखेड़ी के पोल्ट्री एरिया में भगवान वाल्मीकि की करेंगे मूर्ति स्थापना।

करनाल 20 फरवरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को करनाल में करीब 13 करोड़ 26 लाख रुपये के 12 विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 21 फरवरी शुक्रवार को करनाल में पहुंचेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री पंचायत भवन परिसर से 1 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से तैयार दो विकास कार्यों का उद्घाटन और 10 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों पर करीब 11 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

उपायुक्त ने बताया कि करीब 49 लाख 79 हजार रुपये की लागत से नीलोखेड़ी विधानसभा के गांव पधाना से गांगर की सडक़ तथा करीब 1 करोड़ 22 लाख 26 हजार रुपये की लागत से संडीर से पधाना की सडक़ का विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि 10 विकास कार्यों जिनका मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे। इनमें नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र केे गांव बस्तली के महर्षि वेदव्यास तीर्थ पर स्वागत गेट, महिमा पट, महिला घाट, शैड, बैंचेज, नहाने की सीढिय़ां व शौचालय का नवीनीकरण किया जाएगा इस पर 55 लाख 90 हजार रुपये, नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बहलोलपुर के गुरु पराशर तीर्थ पर महिमा पट, चारदीवारी, नहाने की सीढिय़ां, नजदीक का रास्ता, भूमि समतल करने का कार्य जिन पर 89 लाख 89 हजार रुपये, असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव चोर-कारसा में सामुदायिक केन्द्र, बाबा केसर बान डेरा पर महिला घाट, गाय घाट व चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाया जाएगा जिस पर 1 करोड़ 10 लाख 42 हजार रुपये खर्च आएगा।

नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव डाचर के दक्षेश्वर तीर्थ पर टाईलें, नहाने की सीढिय़ां, पाईपलाइन व वेस्ट वाटर निकालने का कार्य, सामुदायिक केन्द्र में शौचालय, चारदीवारी के निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 54 लाख 72 हजार रुपये खर्च आएगा।

नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गुनियाना में त्रिगुनियानानंद तीर्थ के सरोवर पर विकास करवाया जाएगा, नहाने की सीढिय़ा, शौचालय, महिला घाट, हवन कुंड, वेस्ट वाटर के लिए पाईपलाइन और बहुउद्देशीय हॉल, आरसीसी बैंचेज, महिमा पट बनाया जाएगा इस पर 1 करोड़ 74 हजार रुपये खर्च होंगे।

इसी प्रकार उपायुक्त ने बताया कि असंध विधानसभा क्षेत्र के जबाला के जम्बू नाथ तीर्थ पर महिला एवं पुरूष स्नान घाट, गाय घाट, सामुदायिक केन्द्र व चारदीवारी बनाई जाएगी इस पर 1 करोड़ 22 लाख 65 हजार रुपये खर्च होंगे। असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव कुरलन के जयश्री कोटि तीर्थ पर रास्ता, बहुउद्देशीय हॉल, महिला घाट, स्नान घाट, शौचालय बनाया जाएगा इस पर 77 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे।

असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव फफड़ाना के दादा फलगू ऋषि तीर्थ पर सामुदायिक केन्द्र में मुख्य द्वार, चारदीवारी, पार्क कुंड, महिमा पट, डिपोजल वाटर पंप व रास्ता बनाया जाएगा जिस पर 83 लाख 65 हजार रुपये खर्च आएगा। नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव सग्गा के बिम्लेश्वर तीर्थ पर महिमा घाट, चेंजिंग रूम, पार्किंग, शौचालय आदि का निर्माण करवाया जाएगा जिस 1 करोड़ 35 लाख 38 हजार रुपये खर्च आएगा।

इसी प्रकार असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव उपलाना के सहस्र तीर्थ पर चारदीवारी, घाट और मोचन तीर्थ पर रास्ता पर 1 करोड़ 84 लाख 28 हजार रुपये खर्च आएगा। यह निर्माण कार्य पंचायतीराज विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री करीब दोपहर 2 बजे नीलोखेड़ी के पोल्ट्री एरिया में स्थित भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.