करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल को मिली 80 नर्सें , रोगियों को मिलेगी राहत आज सभागार में मेडिकल कालेज के निदेशक जगदीश दुरेजा ने दिलाई सभी को शपथ और कहा की इमानदारी व् लगन से करें सभी काम एक नर्स जब रोगी से मिलती हैं तो वह उसके साथ अच्छा व्यवहार करे ठीक बात करे तो रोगी खुश हो जाता हैं और उसका आधा रोग ठीक हो जाता हैं यह कहना था कल्पना चावला मेडिकल के निदेशक जगदीश दुरेजा का आज मौका था जब मेडिकल कालेज को 80 नर्स की भर्ती के बाद नई ज्वाइनिंग की गई और एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनको शपथ दिलाई गई !
सभी नर्सो ने अपने काम को इमानदारी व्से लग्न से करने की शपथ ली कल्पना चावला मेडिकल कालेज के निदेशक डाकटर दुरेजा ने बताया की आज कल्पना चावला मेडिकल कालेज को 80 नर्स मिली हैं उन्हों ने आज शपथ ली हैं की वह रोगियों से निश्भाव बिना किसी भेदभाव के काम करेंगी सबसे मिठ्ठा बोलेंगी ईमानदारी से काम करेंगी अगर कोई रोगी से प्यार से पेश आता हैं तो रिकवरी भी जल्दी होती हैं