इनफिनिटी पब्लिक स्कूल काछवा में आज स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम एवं हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर वार्ड-आठ से पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
स्कूल के निदेशक डा. अश्विनी भारद्वाज ने मुख्यातिथि श्रीमती मेघा भंडारी ने स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि मानव जीवन का सर्वागीण विकास शिक्षा से ही संभव है। शिक्षित बच्चा ही एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने बच्चों को कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण करने और खेलकूद प्रतियोगिताओं में मेडल अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि इनफिनिटी पब्लिक स्कूल काछवा में बहुत ही कम फीस में गांव के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा और क्षमता को निखारने का माध्यम होता है। मंच पर प्रस्तुत आपके नृत्य आपकी कला का प्रतिनिधित्व कर रहे है। स्कूल में शिखा ग्रहण करने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से श्रेष्ठ नागरिक बनकर भारत का नाम विश्व पटल पर गौरवांवित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल में दंत चिकित्सा चेरिटेबल क्लीनिक का भी मुख्यातिथि द्वारा रीबन काटकर उद्घाटन किया गया, जिसमें दंत चिकित्सक डा. नितिश भारद्वाज द्वारा ग्रामीणों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।