December 22, 2024
ram_rahims_daughter_4_148

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और उनकी मुँहबोली बेटी हन्नीप्रीत के रिश्ते किस कद्र है जिसका जीता जागता उदाहरण सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में देखने को मिला था , मौका था सिरसा के डेरे सच्चा सौदा के इंटरनेशनल स्कूल का जिसमे करीब 2 साल पहले डेरा प्रमुख अपनी तीसरी फिल्म ऑनलाइन गुरुकुल के मुहूर्त शॉट पर अपने परिवार सहित मोमबत्ती जलाकर फिल्म की शूटिंग की ओपनिंग कर रहे थे, इस मोके पर डेरा प्रमुख के बिलकुल पास खड़ी हन्नीप्रीत इंसां है जबकि हन्नीप्रीत के साथ डेरा प्रमुख की दोनों बेटियां और दामाद भी खड़े थे जब मोमबत्ती जलाने का समय आया तो डेरा प्रमुख की माँ नसीब कौर और उसकी बीवी हरजीत कौर भी आगे आई लेकिन हन्नीप्रीत ने डेरा प्रमुख की बीवी हरजीत कौर का हाथ पकड़कर उसे झटक दिया ,उसके बाद डेरा प्रमुख की बीवी हरजीत कौर मुहूर्त स्थल से थोड़ा दूर हट गई ,इस वीडियो को आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि हन्नीप्रीत ओर राम रहीम के बीच किस तरह का रिश्ता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.