Live – देखें – CM Manohar Lal & Dushyant Choutala Live – गणतंत्र दिवस के दिन देश का पहला लाल डोरा मुक्त हुआ करनाल जिले का सिरसी गाँव ,CM मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की शिरकत ,देखें Live – Share Video
लाल डोरा मुक्त गांव सिरसी के ग्रामीणों को टाइटल डीड किए गए वितरित। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार समृदि व परिवार पहचान पत्र योजना का भी किया शुभारम्भ !
करनाल का गाँव सिरसी आज 71 वे गणंत्रत दिवस के दिन देश का पहला लाल डोरा मुक्त गाँव बन गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व् उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों को उनकी प्रापर्टी की टाइटल डीड (मालिकाना हक) वितरित किया । ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक मिलने पर ग्रामीणों ने सरकार का धन्यवाद किया।गांव की मैपिंग के बाद इसकी नोटिफीकेशन कर दी गई थी।
जिसमे 357 लोगो की टाइटल डीड के लिए आईडी तैयार की गई थी । गौरतलब है की लाल डोरा से मुक्त होने के बाद सिरसी गांव के लोगों को उनकी प्रापर्टी व प्लाटों का मालिकाना हक मिल गया है, जिस पर वे काबिज है , इस सुविधा से प्रापर्टी मालिक अपनी प्रापर्टी की खरीद फरोख्त कर सकेंगे, जिसमें किसी तरह की रूकावट नहीं होगी। जमीन पर बैंकों के माध्यम से कर्ज भी ले सकेंगे , राजस्व रिकार्ड में इंतकाल चढ़ेगा !