करनाल रेलवे स्टेशन की निगरानी करेगी तीसरी आँख , सुरक्षा के लिए लगाए गए 19 सीसीटीवी कैमरे ,40 लगाने की तैयारी करनाल स्थनीय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का घेरा मजबूत कर दिया गया है। स्टेशन पर 19 सीसीटीवी कैमरे चालू गए है ,जबकि 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने है। बाकी कैमरे भी जल्द लगा दिए जायेगे। इससे स्टेशन की हर गतिविधि पर आरपीएफ और जीआरपी नजर रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से यह अहम कदम उठाया गया है।
फ़िलहाल जो 19 कैमरे लगे है उनकी कनेक़िटविटी दिल्ली मुख्यालय है। इनका डिस्पेल दिल्ली मुख्यालय में है। आरपीएफ चौकी में एक कक्ष तैयार जा रहा है।जिसमे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम स्थापित होगी। उसके बाद करनाल में भी डिस्प्ले की सुविधा उपलब्ध होगी। यदि कोई वारदात होगी तो उसका रिकार्ड करनाल में ही देखने की सहूलियत होगी। करनाल स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से जीआरपी थाना व् आरपीएफ चौकी स्थापित है।
यही से जिले के सीमा क्षेत्र में रेलवे की सुरक्षा का काम सभाला जाता है। स्टेशन पर निगरानी लिए सीसीटीवी कैमरों कमी थी। यह बात कई बार करनाल दौरे पर आए उतर रेलवे के डीआरएम सामने उठाई गई थी। कुछ समय पहले स्टेशन पर कैमरे लगाने की पृकिर्या शुरू हुई और अब कैमरे चालू कर दिए गए है। प्रवेश व् द्रार प्लेटफार्म सहित स्टेशन का पूरा इलाका आने वाले समय कैमरों की जद में होगा।