दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात करनाल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । यह राज्यस्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अंडर एजिस ऑफ हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी पंचकूला द्वारा 23 जनवरी 2020 को सोनीपत जिले के जैन विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित की गई थी । इस प्रतियोगिता में राज्य की चार जोन की बारह टीमों ने भाग लिया था ।
हमारे विद्यालय के तीन विद्यार्थियों सावन शर्मा 11वीं मेडिकल से, नवलीन कौर 11वीं नॉन मेडिकल से, तथा अर्चना गर्ग 12वीं कक्षा से थी, जिन्होंने इस टीम का हिस्सा बन प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का उत्तर बड़ी सूझबूझ से देते हुए हैं अपनी होशियारी का परिचय दिया और विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया ।
तीसरे स्थान पर आने पर टीम के प्रत्येक सदस्य को एक – एक सिर्टीफिकेट और तेरह हजार तीन सौ चोंतीस रुपये की धनराशि प्रत्येक विद्यार्थी को प्राप्त हुई । साथ ही साथ विद्यालय को भी विज्ञान के प्रति रुचि एवं विज्ञान के कार्यों के प्रति अपनी उत्कृष्टता दिखाने के कारण बीस हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुए । विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने विद्यार्थियों के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया l
विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने विद्यार्थियों तथा विज्ञान अध्यापिकाओं को राज्य स्तर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी l उन्होंने इस जीत को न केवल विद्यालय के लिए बल्कि करनाल जिले और हरियाणा राज्य के लिए गौरव पूर्ण पल बताया l