डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में दिनांक 28.12.19 को वार्षिक खेल उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर के. एन. भट्ट सुपरिटेंडींग इंजीनियर हरियाणा पुलिस कॉरपोरेशन और डॉ. दलेल सिंह चौहान अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य मंतोषपाल सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विभिन्न डी.ए.वी संस्थान से आए विभिन्न प्रधानाचार्य का और अतिथियों का पुष्प गुच्छ और समृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।
मधुबन एकेडमी में स्थित स्टेडियम में कार्यक्रम का आगाज हुआ । जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । तत्पश्चात खेलों का शुभारंभ किया गया जिसमें 100 और 200 मीटर रेस, रिले रेस, लॉन्ग जंप, वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल आदि खेलों में बच्चों ने अपना प्रदर्शन किया ।
योगा आसन और सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । दर्शकों ने तालियों के साथ प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों, अभिभावकों, और प्रतिभागियों को खेलों का महत्व और उसकी स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए सभी उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया ।