सुबह सै0-12 करनाल में हर बार की तरह राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा व साथी ही नववर्ष 2020 का अभिनंदन भी किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए व प्लासटीक से करनाल को बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा, साथ ही इसमें राष्ट्ीय एकता अखंडता को मजबुती देने वाले और महिला सुरक्षा पर आधारीत कार्यक्रम भी पेष किए जाएगें।
इसके साथ ही राहगीरी कार्यक्रम में विषेष रूप से साईकलिंग, योगा, बैडमिंटन, वालीबाल, तीरंदाजी, शुटींग, पेटींग, कब्बडी, रस्साकसी, कलाइंब रोप आदि मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट, सांप एवं सीढ़ी, कैरम, चैस, मटका रेस और स्कीपींग रोप जैसे खेलों का आनंद भी राहगीर ले सकेगें। राहगीरी स्टेजों के माध्यम से कार्यक्रम में आने वाले बच्चे, बड़े व औरतें सभी अपने-अपने अभिनय की प्रस्तुती दे सकते हैं।
डी.एम.सी. करनाल श्री धीरज कुमार की अध्यक्षता में मिटिंग कर पूरी राहगीरी टीम को उनकी जिम्मेवारीयां सौंपी गई व कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए विषेषरूप से चर्चा की गई।