समय करीब दोपहर 02ः00 बजे एक यातायात संबंधी जागरूकता अभियान का आयोजन सै0-07 करनाल में स्थित टै्फिक पार्क में किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात करनाल ओमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां पहुंचने पर आर.टी.ए. निरीक्षक जोगेन्द्र ढुल, उप-निरीक्षक अषोक भारद्वाज और आर.एस.ओ. के प्रमुख रमन मिडडा द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। ट्ैफिक पार्क में आयोजित कार्यक्रम में दयाल सिंह कालेज करनाल के प्रोफैषर महावीर प्रसाद कालेज के एन.एस.एस. के लगभग 70 बच्चों के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात करनाल द्वारा सभी बच्चों को यातायात संबंधी दुर्घटनाओं में कमी लाने के बारे में बहुत बारीकियों से अवगत करवाया गया और गांव के एरिया में भी इस प्रकार के जागरूकता संबंधी प्रोग्राम करने बारे जोर दिया। ताकि यातायात संबंधी जागरूकता अभियान से हर वर्ग और हर सदस्य जागरूक होकर, इन्हें अपने जीवन में अपना ले।
इसके साथ ही जोगेन्द्र ढुल ने बताया कि आर.टी.ए. विभाग व पुलिस विभाग का कार्य केवल चालान करना नहीं बल्की आप सभी को दुर्घटनाओं से बचाना है। अंत में दयाल सिंह कालेज के प्रोफैषर महावीर प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक साहब का सभी बच्चों का मार्ग दर्षन करने के लिए धन्यवाद किया व विष्वास दिलाया कि अब वे स्वयं तो यातायात नियमों की पलना करगें, लेकिन इसके साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेगें।