करनाल। भारत में शिक्षा और सेवा की लौ जगाने वाले महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती श्री सेवा समिति आश्रम में मनाई गई। सुबह हवन यज्ञ के साथ समारोह की शुरूआत की गई। ध्वजारोहण की रस्म अदा करने के बाद सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अवार्ड प्रदान किए गए। मु य अतिथि के रूप में सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की।
सांसद ने कहा कि मदन मोहन मालवीय महान स्वतंत्रता सेनानी और युग प्रवर्तक थे। वे एक सफल अधिवक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ, निष्पक्ष पत्रकार, निर्भीक जनप्रतिनिधि, दूरदर्शी शिक्षाविद, समाज सुधारक और असाधारण देशभक्त थे। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि देशभर में पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित की गई सेवा समिति मानवता की सेवा कर रही हैं।
करनाल में श्री सेवा समिति आश्रम लगभग 70 वर्षों से नेक कार्य कर रहा है। हमें मदन मोहन मालवीय के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समिति संरक्षक तिलकराज खुराना, रूप नारायण चानना व सुरेंद्र नाथ गाबा ने मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री सेवा समिति आश्रम के प्रधान राजेंद्र मदान रामा ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों व समाजसेवी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संरक्षक तिलकराज खुराना, जोगिंद्र लाल चावला, रूप नारायण चानना, सुरेंद्र नाथ गाबा, प्रकाश चंद मलिक, प्रधान राजेंद्र मदान रामा, महासचिव कमल मुंजाल, कोषाध्यक्ष पुजारी आहूजा, अरूण राजपाल, सचिव सुनील नारंग, प्रवीण गोंसाई, लोकेश पिशोरी, साजन मदान, डा. डीडी ाुराना व केके भंडारी आदि मौजूद रहे।