चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष हरपाल चीमा के सरकारी निवास में भगवंत मान मीडिया के कुछ सवालों पर अचानक ही नाराज हो गए और अपना आपा खो बैठे। जिसके बाद वो मीडियाकर्मियों से तू-तड़ाक करते हुए बात करने लगे और जब मीडिया ने कहा कि वो उनके मन मुताबिक सवाल नहीं पूछ सकते तो भगवंत मान मीडिया को भला-बुरा कहते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए। दरअसल दिल्ली चुनाव की तैयारियों को लेकर भगवंत मान ने पंजाब के तमाम पार्टी पदाधिकारियों की एक मीटिंग मोहाली में पार्टी ऑफिस में बुलाई थी और इस मीटिंग के बाद वो मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
जब मीडिया ने उन्हें बताया और पूछा कि पंजाब सरकार के खिलाफ लगातार अकाली दल जगह-जगह सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी की मौजूदगी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है तो इस पर भगवंत मान भड़क गए और उन्होंने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को मंदबुद्धि बच्चा कह दिया और सवाल पूछने वालों को कहा कि अकाली दल कहीं भी नहीं है और विपक्ष में बैठकर विधानसभा में सबसे ज्यादा सवाल आम आदमी पार्टी ने पूछे हैं और आम आदमी पार्टी ही असली विपक्ष और आप किस अकाली दल की बात कर रहे हो और इसके बाद भगवंत मान सवाल पूछ रहे पत्रकार से ये कह कर भिड़ गए कि क्या सारे सवाल तू ही पूछेगा और इसी बात पर बहस बढ़ गई और भगवंत मान वहां से चले गए। जिसके बाद वहां मौजूद भगवंत मान के तमाम करीबी भी मीडिया को जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे और पत्रकारों ने भी प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया।