करनाल शहर में स्थित एस . एस . इंटरनेशनल विद्यालय में सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स एथलेटिक मीट 2019 प्रतियोगिता हुई, जिसमें दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 16 मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा को सभी के समक्ष उजागर किया। प्रतियोगिता में करनाल के विभन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।
विद्यालय पहुँचने पर प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और उनकी शानदार सफलता पर उन्हें आशीर्वाद देते हुए निरंतर इसी प्रकार कठिन परिश्रम करने की बात कही ।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में मैडल जीतने वाले विद्यार्थियों के नाम क्रमशः 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ में पौरुष ने स्वर्ण, 800 मीटर दौड़ में लवप्रीत ने स्वर्ण,1500 मीटर दौड़ में मंथन ने स्वर्ण पदक जीता । 200 मीटर दौड़ में अंजलि और तनुश्री ने सिल्वर मैडल, 400 मीटर दौड़ में संयम और वंशिका ने सिल्वर मेडल जीता ।
100 मीटर दौड़ में तनुश्री ने कांस्य पदक, 200 मीटर दौड़ में वंशिका ने कांस्य पदक, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में सारिका ने कांस्य पदक जीते । 4×100 मीटर रिले दौड़ में निशू, वंशिका, तनुश्री एवं सहज ने मिलकर कांस्य पदक जीता ।
इस मौके पर विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना रॉय सिंह ने कहा कि स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। आज खेल भविष्य का आधार बन रहें हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के अध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह एवं विकास मैहला को खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी और इनको निरंतर इसी प्रकार प्रयासरत रहने की सलाह दी।