आज दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात के प्रांगण में हरियाणा एन.सी.सी बटालियन के तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम पर आधारित एक लेक्चर कार्यक्रम किया गया जिसका विषय था “मैं अपने शहर को कैसे स्वच्छ रख सकता हूं”
इस अवसर पर एन.सी.सी आर्मी विंग के पचास कैडेट्स, ए.एन.ओ श्री रविंद्र यादव तथा बटालियन से हवलदार रछपाल मौजूद थे । इस अवसर पर एन.सी.सी कैडेट्स को अपने शहर को स्वच्छ रखने के बारे में बताया गया और एन.सी.सी कैडेट्स ने अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए विचार रखे, जिसे सभी ने आत्मसात करने का भरोसा दिलाया ।
विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने स्वच्छता कार्यक्रम को प्रत्येक मानव एवं व्यक्ति का कर्तव्य बताते हुए, इसे अपनी दिनचर्या का अंग बनाने की सलाह दी । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने ए.एन.ओ रविंदर यादव की अगुवाई में किए जाने वाले इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर इस प्रकार के कार्य करते रहने की सलाह एवं बच्चों को आशीर्वाद दिया ।