गांव भौजी खालसा के ग्राम सचिवालय में एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिये एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 103 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम का पूरा सहयोग रहा।
अगला रक्तान शिविर 5 दिसंबर को फुंसगढ़ रोड करनाल पर लगाया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुये संजीव मलिक व कपिल किशोर ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करने से कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि दिया हुआ रक्त कुछ ही समय में पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि थैलीसिमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज का रक्त बार बार बदलने की जरूरत होती है। ऐसे में सरकारी अस्पताल में रक्त की कोई कमी न हो इसलिये ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि थैलिसिमिया से बचने के लिये शादी से पहले हर लड़का और लड़की का ब्लड टेस्ट होना चाहिये एवं गर्भावस्था के दौरान भी हर महिला का ब्लड टेस्ट कराया जाये। ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने के बाद रक्तदान कर सकता है। हमें खुद भी रक्तदान करना चाहिये ओर ओरो को भी इसके लिये प्रेरित करना चाहिये। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जसबीर भौजी, प्रवीण, जितेंद्र, प्रवेश, निर्मल, प्रीतम, गुरदीप मलिक, जोगिंद्र मंढ़ाण, साहब सिंह, पंकज मलिक, परमजीत मंढ़ाण, करण सिंह, नरेश चंद, दुष्यंत कुमार, दर्पण वलेचा, राजेश जंगीर, कर्मवीर, रॉकी, यमन, स्वयम, आर्य मलिक, ईलम सिंह व करण सहित कई अन्य मौजूद रहे।