खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य के अंतर्गत दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-सात में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है l इसी के अंतर्गत आज 18वीं इन्टर हाउस क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया l जिसमें विद्यालय के चारो सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया l इस प्रतियोगिता में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर – सात के चेयरमैन डी.के.रैना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया l
प्रतियोगिता की शुरुआत दीवान आनंद कुमार को याद करते हुए दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-सात के चेयरमैन डी.के.रैना ने हरी झंडी दिखाकर “इंटर हाउस क्रॉस कंट्री रेस” का शुभारम्भ किया l जूनियर लड़कियों की दौड़ में निशु ने पहला, आंशिक ने दूसरा, जूनियर लड़कों की दौड़ में पियूष ने पहला, लवप्रीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । सीनियर लड़कियों की दौड़ में सारिका ने पहला तथा अंजलि गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, सीनियर लड़कों की दौड़ में मंथन कुमार ने पहला, युविष ने दूसरा स्थान अर्जित किया l सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रूप में शिवालिक सदन ने पहला और अरावली सदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया l
मुख्य अतिथि डी. के. रैना (चेयरमैन) के द्वारा विजेताओं को मैडल, सर्टिफिकेट एवं ट्राफी प्रदान की गई l इस अवसर पर विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर नीना रॉय सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल – कूद प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेकर वे स्वस्थ भारत का निर्माण करने में सफल हो सकेंगे l मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया l
इस अवसर पर दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसाइटी से ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) एन.के.भंडारी,, जनरल मैनेजर प्रोफेसर बी.आर.गुलाटी, प्रधानाचार्या डी.ए.वी महिला कॉलेज करनाल डॉ सुजाता गुप्ता, रिटायर्ड प्रोफेसर (डॉ.) पम्पा सेन, एकेडमिक एडवाइजर नीना रॉय सिंह दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर सात, एकेडमिक एडवाइजर रमेश लाठर (दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी), प्रधानाचार्या दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी सुषमा देवगन, प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया तथा दौड़ में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर फिजिकल एजुकेशन के अध्यापक वीरेंदर सिंह, विकास मेहला एवं विद्यालय के सभी अध्यापक – अध्यापिकाएं उपस्थित रही l