करनाल मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के सपने को पूरा करने में हम सबको योगदान देना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि स्वयं स्वस्थ रहें और अपने बच्चों की देखभाल अच्छे से करें। बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए डाक्टरों से जांच करवाने के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा का सहारा भी लें।
मेयर ने यह विचार मंगलवार को सेक्टर 13 स्थित जगदंबा बेबी केयर सेंटर में निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का उदघाटन करने के अवसर पर व्यक्त किए। जगदंबा बेबी केयर सेंटर के 20 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक मंगलवार को फ्री ओपीडी सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक की जाएगी। अस्पताल में पहुंचने पर संचालक डा. मनोज मित्तल ने मेयर का स्वागत किया।
डा. मनोज मित्तल ने कहा कि उनके अस्पताल में ऐलोपेथिक इलाज के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा और योग के सहारे भी बच्चों को स्वस्थ रखने तथा उनका इलाज करने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में बच्चों को बीमारी से बचाना एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में समय-समय पर डाक्टरों से परामर्श लें।
उनके बताए नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्वस्थ रखने की दिशा में जगदंबा बेबी केयर सेंटर दृढ़संकल्प के साथ कार्य कर रहा है। इस अवसर पर स्वामी प्रेममूर्ती, पार्षद वीर विक्रम कुमार, पार्षद मेघा भंडारी व केहर सिंह चोपड़ा सहित स्टाफ मौजूद रहा।