श्री राम ग्लोबल स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव एवं अंबाला मंडल की आयुक्त दीप्ति उमाशंकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। रंग ला विस्ता नामक इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान शिव की स्तुति कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी।
हरियाणवी पंजाबी हिप हॉप व पुराने गीतों पर स्कूली बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने माहौल को और रंगीन बना दिया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीप्ति उमाशंकर ने कहा कि आज बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभा भी तराशनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से बच्चों का टैलेंट निखर कर सामने आता है।
उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट और अभिभावकों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ व निदेशक संदीप कक्कड़ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी कंदोला ने मुख्य अतिथि और आए हुए अन्य अतिथिगणों अभिभावकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता, कांग्रेसी नेता पराग गाबा, पार्षद मेघा भंडारी, सीता कक्कड़, राजेश कक्कड़, समिता कक्कड़ और रमेश ग्रोवर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।