हांसी रोड स्थित कर्ण पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद उत्सव के तीसरे दिन घोषित परिणामों में सीनियर ग्रुप में कशिश, संजय और परनीत तथा जूनियर वर्ग में अक्षय, शुभम, अरमान, सार्थक, नीतिश, खुशदिल व ईशान छाए रहे। पिछले दो दिनों में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की स्पर्धाएं आयोजित की गई। लड़कियों के सीनियर वर्ग में चीनू, राशि, प्राची, मुस्कान व रूपाक्षी ने अलग-अलग स्पर्धा जीत कर अपना लोहा मनवाया। विद्यालय के प्रिं
सिपल कृष्ण कुमार मलिक ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज खेलों के बढ़ते महत्व को समझने की आवश्यकता है। खेल हमें शारीरिक रूप से बलवान बनाने के साथ-साथ बुद्धि कौशल को भी तराशने का काम करते हैं। प्रतिस्पर्धा का आयोजन मंजू, अरूण व संगीता की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राजेंद्र सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। लडक़ों में 50 मीटर रेस में 10वीं कक्षा में कशिश प्रथम, संजय द्वितीय, परनीत तृतीय, नौंवी कक्षा में आशू प्रथम, मुरली द्वितीय, कुणाल व नीतिन तृतीय, आठवीं कक्षा में शुभम प्रथम, आकाश द्वितीय व जतिन तृतीय, सातवीं कक्षा में ईशान प्रथम, विशाल द्वितीय, राहुल तृतीय, छठी कक्षा में अरमान प्रथम, नितिश द्वितीय, सार्थक तृतीय तथा पांचवी कक्षा में शिवांशु प्रथम, दिलेर द्वितीय व गोल्डी तीसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर रेस में 10वीं कक्षा में कशिश प्रथम, परनीत द्वितीय, हैप्पी तृतीय, नौंवी कक्षा में आशू प्रथम, गुरबाज द्वितीय, निशांत तृतीय, आठवीं कक्षा में लक्की प्रथम, नील द्वितीय व अक्षय तृतीय, सातवीं कक्षा में विशाल प्रथम, राहुल द्वितीय, ईशान तृतीय, छठी कक्षा में नितिश प्रथम, अरमान द्वितीय, सार्थक तृतीय, पांचवी कक्षा में खुशदिल प्रथम, दिलेर द्वितीय व शिवम तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में 10वीं कक्षा में कशिश प्रथम, संजय द्वितीय, परनीत तृतीय, नौंवी कक्षा में आशू प्रथम, गुरनाज द्वितीय, नीतिन तृतीय, आठवीं कक्षा में नीरज, अक्षय व लक्की तृतीय, पांचवी कक्षा में खुशदिल प्रथम, शिवांशु द्वितीय व दिलेर तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार लड़कियों में 50 मीटर रेस में 10वीं कक्षा में मुस्कान प्रथम, रूपाक्षी द्वितीय, टीना तृतीय, नौंवी कक्षा में चीनू प्रथम, रूपाक्षी द्वितीय, टीना तृतीय, आठवीं कक्षा में राशि प्रथम, कशिश द्वितीय, अंजलि तृतीय, सातवीं कक्षा में रोली प्रथम, भाविका द्वितीय, नीतू तृतीय, छठी कक्षा में विजय लक्ष्मी प्रथम, पायल द्वितीय, राखी तृतीय तथा पांचवी कक्षा में अर्चना प्रथम, खुशबू द्वितीय, कृषिका तृतीय स्थान पर रही।
100 मीटर रेस में प्राची प्रथम, मुस्कान द्वितीय, प्रियंका तृतीय, नौंवी कक्षा में चीनू प्रथम, रूपाक्षी द्वितीय, टीना तृतीय, आठवीं कक्षा में राशि प्रथम, अंजलि द्वितीय, प्राची तृतीय, सातवीं कक्षा में रोली प्रथम, नीतू द्वितीय, तान्या तृतीय, छठी कक्षा में सियसं प्रथम, पायल द्वितीय, विजय लक्ष्मी व राखी तृतीय तथा पांचवी कक्षा में खुशबू प्रथम, लक्षिका द्वितीय व लगन तृतीय स्थान पर रही।
200 मीटर रेस में 10वीं कक्षा में प्राची प्रथम, मुस्कान द्वितीय, प्रियंका तृतीय, नौंवी कक्षा में चीनू प्रथम, रूपाक्षी द्वितीय, टीना तृतीय, आठवीं कक्षा में राशि प्रथम, अंजलि द्वितीय, प्राची तृतीय, सातवीं कक्षा में रोली प्रथम, प्राची द्वितीय, जसनदीप तृतीय, छठी कक्षा में सिमरन प्रथम, पायल द्वितीय व विजय लक्ष्मी तृतीय तथा पांचवी कक्षा में खुशबू प्रथम, अर्चना द्वितीय और काजू तृतीय स्थान पर रही।